कार लूट की झूठी सूचना देना युवक को पड़ा महंगा

ऋषिकेश।  शराब के नशे में कार लूट की झूठी सूचना देना एक युवक को महंगा पड़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर दौड़ी, तो लूट का मामला झूठा निकला। पूछताछ के बाद झूठी सूचना देने वाले का पुलिस ऐक्ट के तहत चालान किया गया। पुलिस ने उससे जुर्माने के तौर पर 10 हजार वसूले। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात पौने 11 बजे पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर वरुण कुमार शर्मा पुत्र दर्शन कुमार शर्मा, निवासी जनकल्याण रोड, भजनपुर पीएस, भजनपुरा दिल्ली, हाल निवासी आम बाग गली नंबर 2, आईडीपीएल, ऋषिकेश ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी कार नंबर डीएल08सीएजीए 112 लूट ली गई है। लूट की सूचना पर पुलिस आनन- फानन में मौके पर पहुंची तो छानबीन में कार लूट की घटना झूठी निकली। इस दौरान पुलिस ने वरुण कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उनकी कार और एक स्कूटर टक्करा गए। जिसके मौके पर कार की मेंनेटेंस को लेकर दूसरे पक्ष के साथ समझौता भी हो गया। मामला निपटने के बाद वह घर पहुंचा और शराब पीकर कार लूट की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि झूठी सूचना देने पर युवक का पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया, जिसके तहत 10 हजार का जुर्माना भी वूसला गया।

error: Share this page as it is...!!!!