कार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

काशीपुर।  केलाखेड़ा के ग्राम बांसखेड़ा में तेज रफ्तार से आ रही कार को बचाने के चलते ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं। वही कार चालक मौके से फरार हो गया है। केलाखेड़ा के ग्राम भव्वानगला स्थित ईट भट्टे से चालक यूनुस ईटें लेकर बाजपुर आ रहा था कि केला खेड़ा के ग्राम बांसखेड़ा में सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार को बचाने के चलते ट्रैक्टर ट्राली के सड़क किनारे पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से ट्रैक्टर पर सवार दिलशाद और इब्ने हसन को मामूली चोटें आई हैं जबकि यूनुस और इरशाद बाल-बाल बच गए। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर चालक यूनुस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से काफी नुकसान हुआ है और घटना की जानकारी ईट भट्टे स्वामी को दे दी गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!