कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

ऋषिकेश। तेलीवाला निवासी साइकिल सवार एक युवक कार की टक्कर से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटें लगने की वजह से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आसिफा खातून ने शिकायत में बताया कि उनके पति शहिद हसन किसी काम से डोईवाला क्षेत्र में साइकिल से जा रहे थे। आरोप है कि तेजी और लापरवाही से कार चलते हुए सुशांत रावत ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में शहिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि कार चालक सुशांत की धरपकड़ को प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, घटना के बाद से शहिद के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version