कार की टक्कर से साइकिल सवार ग्रामीण की मौत

काशीपुर(आरएनएस)।  कार की टक्कर से साइकिल सवार ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। गांव तालबपुर निवासी 53 वर्षीय जगन सिंह पुत्र कल्लू सिंह साइकिल से ठाकुरद्वारा की ओर जा रहे थे। जसपुर की ओर से आर रही कार ने साइकिल चालक को पीछे सें टक्कर मारकर घायल कर दिया। इससे जगन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि इंतखाब पुत्र कदीर अहमद निवासी नहर पार, नई बस्ती ने घायल जगन सिंह को कार से ठाकुरद्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे काशीपुर रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने जगन सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसपर कार चालक शव को सरकारी अस्पताल ठाकुरद्वारा लेकर आ गया। कार चालाक ने हादसे की जसपुर थाने को सूचना दी। पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में ले लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!