03/01/2023
कार की टक्कर से बाइक सवार ठेकेदार की मौत
रुद्रपुर। सिडकुल में ठेकेदारी करने वाले एक बुजुर्ग की बाइक को बिलासपुर से लौटते हुए कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक, सुमन प्रसाद (55) मूल रूप से विजयनगर, कानपुर निवासी हैं। वह लंबे समय से सिडकुल की कंपनियों में ठेकेदारी करते थे। सोमवार को सुमन बाइक से किसी काम से बिलासपुर गए थे। वहां से लौटते हुए एक कार सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बिलासपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस सुमन को जिला अस्पताल लेकर आई। अस्पताल में इलाज के दौरान सुमन की मौत हो गई। वहीं यूपी पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।