कार की टक्कर से 02 युवक घायल, हालत गंभीर

अल्मोड़ा। रानीखेत के निकट बूबू धाम में एक भयानक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों युवकों को गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफेर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सायं 7 बजे करीब रानीखेत अल्मोड़ा रोड पर अल्पाइन होटल बूबू धाम में एक्सिस बैंक में कार्यरत महेंद्र भंडारी तथा एचडीएफसी बैंक में कार्यरत हेमंत गोस्वामी रानीखेत से मजखाली की तरफ जा रहे थे। तभी मजखाली से रानीखेत की ओर आ रही एक कार ने सड़क की गलत साइड आकर उन्हें टक्कर मार दी जिसमे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है की कार चालक नशे की हालत में था और घटना के बाद कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


error: Share this page as it is...!!!!