21/05/2024
कार का शीशा तोड़कर चोरी, केस दर्ज
हरिद्वार(आरएनएस)। शहर कोतवाली क्षेत्र के भूपतवाला में होटल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर बैटरी और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने तीन दिन बाद मंगलवार को केस दर्ज कर लिया। कैमरे में एक आरोपी कैद हुआ है। दिल्ली के बादली निवासी रोहित 18 मई को हरिद्वार आए थे। उन्होंने अपनी कार भूपतवाला क्षेत्र के राज पैलेस निष्काम सेवा ट्रस्ट के पास खड़ी की थी। अगले दिन सुबह उठकर देखा तो ड्राइवर साइड का शीशा टूटा हुआ मिला और अंदर से पर्स, तीन एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गायब था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।