कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

चमोली। गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर सोमवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर मृतकों के शवों को रेस्क्यू किया। घटनास्थल राजस्व क्षेत्र का है। इसलिए अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला राजस्व पुलिस को सौपा गया है। जानकारी के अनुसार अनिल सेमवाल (28) पुत्र चक्रधर सेमवाल, निवासी छेमी (देवखाल) और संजय (36) पुत्र चंद्र शेखर, निवासी त्रिशूला से देवखाल लौट रहे थे। देवखाल के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार अनिल और संजय की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चला कर दोनों शवों को खाई से निकालकर राजस्व पुलिस को सौंप दिया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!