कार दुर्घटना में तीन घायल
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर-खिर्सू मोटर मार्ग पर बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से 108 सेवा द्वारा बेस अस्पताल श्रीनगर उपचार के लिए पहुंचाया गया। तीनों की स्थिति सामान्य है। कोतवाली श्रीनगर के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि खिर्सू से पहले श्रीनगर की ओर कोड़गी गांव के पास बुधवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के करीब कार दुर्घटना हो गई। जिसमें कार सवार 2 लोगों को हल्की चोटें और एक को गंभीर चोट आ गई। घायलों को पुलिस की मदद से 108 एंबुलेस से बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि कार में प्रमोद बर्थवाल(49), प्रकाश कुकशाल(48), मनमोहन कंडवाल(48) सभी घमंडपुर कोटद्वार के रहने वाले सवार थे। यह लोग कोटद्वार से नारायणबगड़ जा रहे थे। एसआई रणवीर रमोला ने बताया कि तीनों की स्थिति सामान्य है।