कैंटर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत

रुद्रपुर। अस्पताल में भर्ती बेटे को दूध देकर लौट रहे बाइक सवार की कैंटर की टक्कर लगने से मौत हो गई। गांव खंडिया बिलासपुर निवासी 70 वर्षीय इंद्रजीत सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि विगत दिनों इंद्रजीत का बेटा सड़क हादसे में घायल हो गया था। इसका उपचार किच्छा मुख्य मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह बुजुर्ग इंद्रजीत सिह घर से बाइक पर निकले और अस्पताल में भर्ती बेटे को दूध देकर वापस घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में भदईपुरा के पास कैंटर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह बाइक से लड़खड़ाते हुए सड़क पर जा गिरे। मौका पाकर कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बुजुर्ग की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!