08/10/2021
कैंटर और बस की टक्कर में चार लोग घायल
नैनीताल। शुक्रवार शाम तीन बजे भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपाखी में कैंटर और केमू बस की भिंडत से चार लोग घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी से आ रहे वाहनों से सीएचसी गरमपानी लाया गया। घायलों में सूरज नेगी (23) पुत्र जीवन सिंह निवासी रानीखेत और सूरज कुमार (19) पुत्र किशन राम निवासी गोविंदपुर रानीखेत और कैंटर चालक सद्दाम (26) निवासी देहरादून और क्लीनर आमिर खान (25) निवासी बाजपुर घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को छुट्टी दे दी गई है। जबकि सूरज कुमार को हाथ फैक्चर होने के चलते हायर सेंटर भेज दिया है।