कैंसर पीडि़त को आर्थिक मदद की दरकार

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के उप्राड़ा निवासी राजेंद्र सिंह मुंह के कैंसर से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने समाजसेवियों से मदद के लिए आगे आने की अपील की है। स्थानीय युवती मनीषा,प्रीति,सीमा,बबीता ने बताया कि राजेंद्र 2018 से मुंह के कैंसर से पीडित है। जिसका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल से चल रहा है। काफी मंहगा इलाज होने से उन पर लोगों का कर्ज हो गया है। परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य होने के कारण पांच लोगों के पालन पोषण की जिम्मेदारी उनकी 68 वर्षीय माता रेवती देवी पर आ गई है। कहा कि सरकार की स्वास्थ योजनाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कैंसर पीडित की मदद के लिए एसबीआई दशाईथल के बैंक खाता संख्या 34372854275 आईएफएसी कोड SBIN0009870 में सहयोग राशि देकर मदद करने की अपील की है।

शेयर करें..