Site icon RNS INDIA NEWS

कनाडा के नाम पर दुबई भेजा, 6 लाख की ठगी

देहरादून। कनाडा भेजने के नाम पर दून के एक व्यक्ति से छह लाख रुपये की ठगी कर ली। परिजनों का आरोप है कि कनाडा के नाम पर बेटे को दुबई भेज दिया। जहां बेटा फंस गया है और कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसओ मोहन सिंह के मुताबिक सुरेंद्र सिंह गुसाईं पुत्र हुकम सिंह निवासी बंजारा वाला देहरादून ने शिकायत कर बताया कि वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात प्रासान्त गुरुंग पुत्र विजय गुरुंग निवासी शिवम विहार देहरादून से हुई थी। प्रासान्त गुरुंग के बताया था कि वह विदेश में नौकरी लगाने का काम करता है। बातों पर विश्वास होने पर उन्होंने अपने बेटे पंकज सिंह गुसाईं को कनाडा के होटल में नौकरी लगाने के लिए कहा था। 3 जनवरी वर्ष 2020 को उन्होंने अपने बेटे पंकज सिंह के दस्तावेज और छह लाख रुपये की नगदी अलग अलग खातों से प्रासान्त गुरुंग को दिए थे। आरोप लगाया कि कुछ दिन बाद प्रासान्त गुरुंग ने दुबई का वीजा दिलाकर दुबई भेज दिया। धोखाधड़ी की बात बेटे पंकज ने दुबई पहुंचने के बाद बताया कि उसे फर्जीवाडा कर कनाडा की जगह दुबई का टूरिस्ट वीजा दिया गया है। जिस कारण वह नौकरी के लिए कनाडा नहीं जा पा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका बेटा दुबई में फंस गया है। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version