कैंपटी रोड पर विभिन्न लोकेशनों पर हुई शूटिंग

मसूरी। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व अभिनेत्री रकुल प्रीत पिछले 10 दिनों से मसूरी के विभिन्न लोकेशनों पर शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग में अक्षय कुमार यहां के मौसम के दीवाने हो गए हैं। उन्होंने अपने स्टाग्राम पर मसूरी से जुड़ी कई वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जिसमें वे मसूरी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। गुरुवार को फिल्म की शूटिंग कैंपटी रोड पर विभिन्न लोकेशनों पर हुई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं इस दौरान फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत ने मसूरी कैंपटी मार्ग से हिमालय को निहारते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। वहीं फिल्म शूटिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक भी पहुंच रहे हैं। किसी को भी उन से मिलने नहीं दिया जा रहा है। अक्षय कुमार मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं। बुधवार को फिल्म की शूटिंग माल रोड सहित अन्य जगहों पर हुई थी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2 से 3 दिन मसूरी में और चलेगी।