शिक्षण संस्थानों में चला डेंगू के खिलाफ अभियान
डेंगू के विरूद्ध अभियान के तहत मंगलवार को डे ऑफिसर मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने राजकीय हाईस्कूल बेलडी में कीटनाशक छिडक़कर डेंगू का लार्वा नष्ट करके अभियान की शुरुआत की। जिलाधिकारी, हरिद्वार के निर्देशों का पालन करते हुए जिले के अंतर्गत सभी प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इंटर, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज आदि में संबंधित स्कूल कॉलेज के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, प्राचार्य एवं संपूर्ण स्टाफ व प्रबंधन के सहयोग से अभियान चलाया गया। इसके साथ ही सीबीएसई तथा आईसीएसई से संबंधित सभी प्राइवेट स्कूलों से भी डेंगू का लार्वा नष्ट करने को लेकर अभियान चलाया गया। जिले के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त बीडीओ, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत ने सक्रिय रूप से अपने संस्थानों में अभियान चलाया। इस दौरान बंद पड़े कई संस्थानों में डेंगू के लार्वा को नष्ट किया गया।