कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना की चपेट में

देहरादून। उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। तो वहीं वीआईपी भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। बीते दिन जहां स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुई थी तो वहीं आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दरअसल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के गले में खराश होने के चलते उन्होंने अपना को भी टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार सतपाल महाराज पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनमें किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं है। कोरोना संक्रमित होने की वजह से ही वो आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हो सके।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version