कैबिनेट मंत्री महाराज ने पौड़ी में किया 7 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न विकास योजनाओं की शिलान्यास

almora property
almora property

पौड़ी। पर्यटन, पंचायतीराज और लोनिवि मंत्री ने गुरुवार को पौड़ी में 7 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न विकास योजनाओं की शिलान्यास किया। साथ ही अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए योजनाओं को तय समय पर गुणवत्ता से पूरा करने के निेर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। साथ ही पौड़ी में रिंग रोड बनाने के प्रस्ताव को बनाने के भी निर्देश दिए। विकास भवन पौड़ी में 7 करोड़ 13 लाख 13 हजार के निर्माण कार्यों का महाराज ने शिलान्यास किया। बैठक में महाराज ने कहा कि पहाड़ केंद्रित कल्चर को अपनाते हुए शीतकालीन पर्यटन को आगे बढ़ाया जाए। कहा कि स्थानीय जलवायु और धरातल के अनुरूप नए प्रयोग किए जाएं और पहले हर क्षेत्र में पायटल प्रोजेक्ट के तौर पर अलग तरह की चीज़ों को ट्राई हो जब वह सफल रहे तो उसे बडे़ स्तर पर किया जाए। स्थानीय उत्पादों की ब्राडिंग और मार्केट को लेकर भी पहले की कार्ययोजना बनाने की बात कही। जल जीवन मिशन में प्रतिदिन मानक अनुरूप पानी उपलब्ध हो इसे देखा जाए। नए स्रोतों के जीर्णोद्वार और उनकी टैपिंग हो। कहा कि पंचायतों को उनको 29 विषयों को देने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। पंचायतों को विभिन्न विषयों के हस्तांतरण की कार्यवाही को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के समन्वय से पूरा किया जाएगा। महाराज ने निर्देश दिए कि पंचायतों में भी कूड़ा घर से ही रिसाइकिलिंग हो या खाद बनानी हो तो पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराएं जाए। होमस्टे में टॉयलेट वेस्टर्न पैटर्न के बनें और उसमें स्प्रे-कागज रोल लगे ताकि पानी कम खर्च हो। भवन निर्माण में स्थानीय डिजाइन व नक्काशी को अपनाने और इस कला में को जाने वाले लोगों को चिन्हित करते करने को भी कहा। स्थानीय अनाज, दाल, बीज को भी व्यापक पैमाने पर उत्पादन होना चाहिए। पॉलीहाउस, जल कृषि के साथ-साथ बुरांस जुस पैकिंग, मालाबार नील उत्पादन, बांस का जगह-जगह रोपण, रामदाना, फाफर, किन्वा उत्पादन, स्थानीय उत्पादन आधारित फैस्टिवल आयोजित किए जा सकते है। उन्होंने ‘‘ग्राम उत्सव दिवस मनाने पर भी जोर दिया। स्थानीय मेलों-उत्सवों को बढ़ावा देने तथा उनतक पहुंच सुगम बनाने के लिए सड़क-कनेक्टिविटी में सुधार, सड़कों पर पानी की निकासी की व्यवस्था, सड़क किनारे वन्य जीवों की सुरक्षा दृष्टिगत झाड़ी कटान और पेड़ों की लॉपिंग करने के भी निर्देश दिए। पर्यटकों को स्थानीय चीजों से रूबरू करवाने, रिंग रोड, पैराग्लाइडिंग पर भी कार्य करने के लिए होमवर्क करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में डीएम डॉ आशीष चौहान ने दिशा-निर्देशों के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। बैठक में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, एसएसपी श्वेता चौबे,डीआरडीए निदेशक संजीव कुमार राय, डीडीओ पुष्पेंद्र सिंह चौहान, एसई जल संस्थान प्रवीन कुमार सैनी आदि अफसर मौजूद रहे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is