कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

रुद्रपुर(आरएनएस)।  कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वीरेंद्रनगर, गोठा, बिथाअकबर, नकटपुरा, सरकड़ा में सड़कों व विधायक निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कराया। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने शुक्रवार को ग्रामसभाओं का दौरा किया। विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों और पूर्ण हो गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। गांवों में आयोजित सभाओं में कैबिनेट मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं बनाई हैं। स्वरोजगार से जोड़ने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने विभागों के अफसरों से कहा कि मत्स्य पालन, बकरी पालन, दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर स्वरोजगार के लिए लोगों को जोड़ें। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया। मंत्री बहुगुणा ने विधायक निधि से वीरेंद्रनगर में काली मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। अन्य गांवों में भी ग्रामीणों की मांगों पर समाधान का भरोसा दिया। यहां कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, राज्य हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद, सभासद पंकज रावत, विजय यादव, दलसिंगार, बलविंदर सिंह मौजूद रहे।