ब्याजखोर व उसके सहयोगी को जेल भेजा

रुद्रपुर। लोगों को उधार देकर प्रताड़ित और निर्वस्त्र कर मारपीट के वीडियो बनाने के आरोपी और उसके साथी को जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस ने दो शिकायकर्ताओं की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। आवास विकास निवासी सूदखोर द्वारा बीते दिनों एक व्यापारी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी चिराग अग्रवाल और उसके सहयोगी गौरव ढाली को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पुलिस ने तराई विहार निवासी रफीक अंसारी और आनंद विहार थाना ट्रांजिट कैंप निवासी अभिषेक मिश्रा की तहरीर मुख्य आरोपी चिराग अग्रवाल, सहयोगी गौरव ढाली, सुब्रत मंडल, मान ठाकुर, देवव्रत मंडल और घनश्याम बाठला के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। जबकि गिरफ्तार दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।

शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि आवास विकास स्थित कार्यालय के संचालक चिराग अग्रवाल से ब्याज पर रकम ली थी। लगातार ब्याज देने के बाद भी मुख्य आरोपी द्वारा अपने कार्यालय बुलाकर अर्द्धनग्न एवं नग्न करके पहले मारपीट की और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया। आरोप था कि ब्याज व मूल के अलावा मुख्य आरोपी लगातार ब्लैकमेलिंग कर लाखों की रंगदारी करता रहा और रकम नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने व फोटो चस्पा करने की धमकी देता था। रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एसएसपी की सख्ती के बाद मुख्य आरोपी व सहयोगी को तीन पानी मुख्य मार्ग हाईवे पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया था। धरपकड़ की कार्रवाई के दौरान चिराग ने सीओ अभय सिंह को कार से कुचलने की कोशिश भ्ज्ञी की थी। पुलिस ने न्यायालय में याचिका डालकर सीज कार्यालय एवं मुख्य आरोपी के आवास की तालाशी लेने की भी तैयारी शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version