केमू बस में बैंक शाखा प्रबंधक की संदिग्ध हालात में मौत

बागेश्वर। पिथौरागढ़ जनपद के पांखू से गाजियाबाद को जा रहे एक बैंक शाखा प्रबंधक की केमू बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बस के कंडक्टर ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शव को जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रख दिया है। वह छुट्टी लेकर अपने घर गाजियाबाद जा रहे थे। शनिवार को पांखू से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केमू बस रवाना हुई। इस बस में पांखू एसबीआई के ब्रांच मैनेजर सुशांत संजीव सक्सेना पुत्र मनोज कुमार उम्र 37 वर्ष, राजपुरा गाजियाबाद निवासी भी बैठे। करीब 42 किमी दूर वह मनकोट के पास बस में मृत मिले। बस कंडक्टर पंकज चौहान ने बताया कि उनका फोन काफी देर से बज रहा था। जब उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया तो वह उनके पास उन्हें फोन उठाने को कहने गए। पर वह अचेत अवस्था में पड़े मिले। उन्होंने इसकी सूचना बागेश्वर कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version