तेज रफ्तार बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

ऋषिकेश(आरएनएस)।  बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर घायल को आपातकालीन सेवा से सरकारी अस्पताल पहुंचाया।  मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह शीशमझाड़ी निवासी 26 वर्षीय विजय पुत्र कवरपाल शादी समारोह में बैलून लगाने के लिए स्कूटी से शिवपुरी जा रहा था। उसके साथ दोस्त सिद्धार्थ भी जा रहा था। शिवपुरी चौकी के नजदीक पीछे से आ रही निजी परिवहन कंपनी की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने के चलते विजय की मौके पर ही मौत हो गई।  सिद्धार्थ को घायल अवस्था में पुलिस ने आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सिद्धार्थ का पैर और हाथ की अंगुलियां फ्रैक्चर हो गई। एसएसआई योगेश पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस फिलहाल पुलिस के कब्जे में है। परिजनों की शिकायत मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version