बस और ट्रक की टक्कर में 13 की मौत, 4 गंभीर

कुरनूल ,14 फरवरी (आरएनएस)। आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह एक बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। यहां एक बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई है। इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह सडक़ हादसा कुरनूल जिले के मदारपुर गांव में हुआ। फिलहाल जख्मी लोगों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताते चलें कि भिड़ंत इतनी भीषण थी कि यात्रियों से भरी बस टक्कर के बाद पलट गई।
पुलिस आधार कार्ड्स और फोन नंबरों से इनकी और जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है। कुरनूल के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में 18 लोग सवार थे। यह हादसा कुरनूल से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मदापुरम के पास वेलदुर्ती मंडल में रविवार तडक़े 4 बजे हुआ। इस दुर्घटना में ड्राइवर की भी मौत हो गई।
इस मिनी बस में सवार 18 लोग चित्तूर जिले में मदनापल्ले से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे। तभी रास्ते में तेज़ रफ्तार से बस रोड डिवाइडर पर टकरा गई और फिर उछल कर दूसरी तरफ से आ रही लॉरी में टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि लोगों की लाश अंदर इस कदर फंस गई थी कि उन्हें निकालने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ा।
इस हादसे ने दो दिन पहले हुई घटना की याद ताज़ा कर दी, जब विशाखापट्टनम जिले में अराकु के पास अनंतगिरि में एक बस गहरे गड्ढे में गिर गई थी। इस बस में तब 30 लोग सवार थे, जिनमें से 8 लोगों की मौत हो गई थी।