बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, सात घायल
पौड़ी। पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर बैंग्वाड़ी के समीप रविवार को एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। घटना में बस में सवार सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पौड़ी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किया। घायलों में पांच को श्रीनगर और दो को उपचार के लिए पौड़ी जिला चिकित्सालय लाया गया है। सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि जीएमओ की बस सायं करीब तीन बजे पौड़ी से श्रीनगर को रवाना हुई। बस के बैंगवाड़ी पहुंचने पर श्रीनगर से पौड़ी की ओर आ रही एक कार और बस आमने-सामने आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां पर मोड़ भी है। संभवत: कार के आने पर बस चालक ने अचानक ब्रैक लगा दिया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बताया कि सात घायलों में छह को हल्की चोटें आई हैं।