बस अड्डा में मेला संचालन पर पालिकाध्यक्ष ने जताया असंतोष

नई टिहरी(आरएनएस)।  शपथ लेने के बाद टिहरी पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने नगर क्षेत्र में बगैर पालिका बोर्ड के बस अड्डा में बसंत पंचमी मेला संचालित करने पर असंतोष प्रकट किया है। उन्होंने बस अड्डा पहुंचकर मेला लगाने वालों से स्वीकृति के बारे में पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगे। कहा कि अच्छा होता कि तहसील प्रशासन नगर पालिका बोर्ड से इस मसले पर बात करता। शुक्रवार को नगर पालिका के नए बोर्ड का शपथ समारोह संपन्न हुआ। शाम को नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन सिंह रावत को सूचना मिली कि बसंत पंचम मेला के नाम पर बौराड़ी बस अड्डे में तंबू गाढ़कर स्टॉल लगाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने पालिका कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर आयोजकों से पूछा तो संचालक मनोज भंडारी कहने लगे कि वह 2012 से वह लगातार इस मेले का संचालन करते आ रहे हैं। इसके लिए एसडीएम कार्यालय से अनुमति ली है। अध्यक्ष रावत ने कहा कि बस अड्डे में यदि मेला लगेगा तो बसों का संचालन कहां होगा। 10 फरवरी से यह मेला शुरू होना है। उन्होंने मामले में अधिशासी अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। कहा कि मेला में सफाई के नाम पर पालिका को न्यूनतम धनराशि दी जा रही है। कहा कि इस धनराशि को भी बोर्ड बैठक में बढ़ाया जाएगा। कहा कि अब जबकि 25 जनवरी को नया बोर्ड चुनकर आ गया था, ऐसे में प्रशासन को चाहिए था कि वह पालिका बोर्ड में इस प्रकरण को लाते, इसके बाद मेले की अनुमति देते। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरीश पाल ने भी इस मेले का विरोध किया है। इस मौके पर सभासद प्रवेश चौहान, मानवेंद्र रावत, रविंद्र रावत, लक्ष्मण रावत, शीशपाल सजवाण आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version