बुरांशखंडा और धनोल्टी में मुसीबत बनी बर्फ

देहरादून। बर्फबारी देखने के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में पर्यटक बुरांश खंडा, सुरकंडा व धनोल्टी पहुंचे जहां पर पर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। मसूरी के लाल टिब्बा में बर्फ पिघल जाने के बाद सोमवार को बहुत कम पर्यटक पहुंचे। शनिवार और रविवार को यहां पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही लेकिन सोमवार को यहां पर बर्फ पिघल गई जिसके बाद पर्यटको ने धनोल्टी का रुख किया जिससे यहां पर बहुत कम पर्यटक पहुंचे। शनिवार रविवार को पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ रही जिससे व्यापार में भी इजाफा हुआ है लेकिन सोमवार को बहुत कम पर्यटक यहां पहुंचे। वही सोमवार को बुरांसखंडा तुरतुरिया व धनोल्टी में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही व पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं सोमवार को मसूरी की माल रोड सहित पर्यटक स्थलों पर बहुत कम पर्यटक नजर आए।