बुलेट में रेट्रो साइलेंसर लगा कर मचाया शोर, पुलिस ने किया वाहन सीज

अल्मोड़ा। रेट्रो साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे बुलेट चालक पर लमगड़ा पुलिस ने शिकंजा कसते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर बुलेट को सीज कर दिया। वहीं, काली फिल्म लगे कार शीशों के मामले में भी एक अन्य वाहन चालक पर कार्रवाई कर मौके पर ही फिल्म हटवाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जिले भर में ध्वनि प्रदूषण रोकने को लेकर समस्त थाना प्रभारियों, यातायात निरीक्षकों और इंटरसेप्टर प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि रेट्रो साइलेंसर या अन्य माध्यमों से आमजन को परेशान करने वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में रविवार को लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बुलेट में रेट्रो साइलेंसर लगा पाया गया, जिससे पटाखे जैसी तेज आवाज आ रही थी और क्षेत्र में भारी ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। पुलिस ने तत्काल चालक पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए बुलेट को सीज कर दिया। अभियान के दौरान एक कार चालक की खिड़कियों पर काली फिल्म पाई गई, जिसे मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए चालक पर कार्रवाई की गई और फिल्म मौके पर ही हटवाई गई।