बुजुर्ग से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

विकासनगर। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट से गुरुवार शाम को सामान लेने आये बुजुर्ग व्यापारी से लाठी-डंडों के बल पर दस हजार रुपये लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की घटना को दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा तरमीम कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। शुक्रवार को बुजुर्ग व्यापारी चंदन सिंह पुत्र बुद्धी सिंह, निवासी बड़कोट जिला उत्तरकाशी विकासनगर में तारकोल और कुछ अन्य सामान खरीदने आये थे। तभी अस्पताल रोड के समीप दो युवक बुजुर्ग व्यापारी को मिल गये। कहा कि वह तारकोल की दुकान उन्हें बता देंगे, उनके साथ चलें। बुजुर्ग दोनों आरोपी बदमाशों के झांसे में आकर उनके साथ चल दिए। आरोपी बुजुर्ग को जंगल की तरफ एक गली में ले गये, जहां उन्होंने बुजुर्ग चंदन सिंह को लाठी डंडे दिखाकर उनके पास रखे दस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। लूट के इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगलाने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सतर्क किया। देर रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने एक आरोपी अदनान पुत्र कामिल, निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूटे पांच हजार रुपये, एक खुखरी और आधार कार्ड बरामद किए, जबकि लूट में शामिल दूसरा आरोपी आदिल फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। कोतवाल रविंद्र शाह ने मामले का खुलसा करते हुए बताया कि दोनों लुटेरे भाइयों के खिलाफ लूट का मुकदमा तरमीम करने के साथ अदनान के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में बाजार चौकी प्रभारी विकासनगर विवेक भंडारी, एसआई दीपक द्विवेदी, कांस्टेबल सोहन, मोनू कुमार आदि शामिल रहे।