07/10/2022
बुजुर्ग से 35 हजार रुपये छीनकर बाइक सवार फरार
रुड़की। बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग से 35 हजार रुपये छीन लिए। बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लक्सर क्षेत्र के मखियाली कलां गांव निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद हसन पीएनबी लंढौरौ से पैसे निकालने आए थे। बुजुर्ग 35 हजार रुपये निकाल कर बैंक से बाहर आए तो लंढौरा-मंगलौर मार्ग पर बाइक लेकर खड़ा युवक बुजुर्ग को जान पहचान का बताने लगा। उसके झांसे में आकर बुजुर्ग युवक की बाइक पर बैठ गए। कुछ दूर चलने पर बस अड्डे के पास युवक बुजुर्ग के हाथ से पैसों का थैला छीन कर फरार हो गया। जब तक आसपास के लोग मामला समझ पाते उससे पहले ही बाइक सवार युवक फरार हो गया। पीड़ित बुजुर्ग ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।