19/07/2021
बुजुर्ग महिला ने लगाई सरयू में छलांग, लापता
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आरे गांव की एक बुजुर्ग महिला ने सरयू में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह सरयू की लहरों के साथ बह गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ, जल पुलिस तथा दमकल विभाग ने बागेश्वर से लेकर शक्तेश्वर तक रेस्क्यू किया, लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चल सका। उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे आरे गांव की 78 साल की गोपुली देवी पत्नी त्रिलोक सिंह ने सरयू में छलांग लगा दी। ग्रामीणों के अनुसार वह सरयू की तेज धारा में बह गई। सूचना के बाद फायर पुलिस, आपदा प्रबंधन की टीम ने आरे से लेकर शक्तेश्वर मंदिर तक रेस्क्यू चलाया, लेकिन कहीं भी कोई पता नहीं चल सका। महिला का पता नहीं चलने पर परिजन चिंतित हैं।