बुजुर्ग महिला की मौत का खुलासा

चंद रुपयों की खातिर गला घोंटकर की थी हत्या

विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र के थापा गली में रविवार रात हुई बुजुर्ग महिला की मौत के कारणों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतका के बेटे का भवन निर्माण कर रहे राजमिस्त्री ने बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या की थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है। रविवार रात थापा वाली गली में शिमला देवी(75) पत्नी रामकिशोर का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ था। महिला के गले में निशान पाए गए थे। लेकिन कमरे में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। गले में निशान पाए जाने पर पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन की। सोमवार को फील्ड यूनिट टीम ने मौके का मुआयना किया। साथ ही लोगों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ और मिले साक्ष्यों के आधार पर महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला का छोटा बेटा प्रदीप मजदूरी करता है। पास में ही उसका नया मकान बन रहा है। हत्यारोपी इरफान मकान निर्माण में मिस्त्री का काम कर रहा था। बताया कि इरफान को जानकारी थी कि प्रदीप एक संदूक में रुपये रखता है। रविवार रात प्रदीप की गैरमौजूदगी में इरफान ने संदूक से रुपये चोरी करने की कोशिश की। इस दौरान प्रदीप की मां शिमला देवी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। चोरी करते पकड़े जाने पर इरफान ने बुजुर्ग शिमला देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि बेटे की तहरीर पर आरोपी इरफान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version