बुजुर्ग के खाते से ठगों ने चार लाख रुपये उड़ाए
देहरादून(आरएनएस)। दून निवासी एक बुजुर्ग को बैंक खाते की जानकारी लेने के लिए ऑनलाइन फोन नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने उन्हें झांसे में लेकर खाते से चार लाख रुपये निकाल लिए। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि मामले में सुधीर अवस्थी निवासी सुभाष रोड़ देहरादून ने तहरीर दी है। बताया कि उन्होंने नौ फरवरी को अपने खाते की जानकारी लेने के लिए बैंक का नंबर ऑनलाइन सर्च किया था। इसबीच कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। आरोप है कि ठगों ने उनसे बैंक से संबंधित जरूरी जानकारी हासिल की। बाद में नेट बैंकिंग के जरिए उनके खाते से चार लाख रुपये निकाले गए। इसके बाद जब उन्होंने बैंक से बात की तो ठगी का पता चला। उन्होंने बताया जिस व्यक्ति से उनकी बात हुई उसने अपना नाम दीपक चौहान बताया था। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों ने भी उनसे बात की। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।