बजट के चलते शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, 400 अंक तेजी से खुला सेंसेक्स- निफ्टी में भी उछाल

मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अगले वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी। लेकिन बजट से पहले शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला है और 46,692 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी में भी अच्छी शुरुआत हुई है और ये 115.45 अंक यानी 0.85 फीसदी की उछाल के साथ 13,750.05 पर कारोबार कर रहा है।
बजट के दिन घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखी जा सकती है। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 को पेश किया था। वित्तीय वर्ष 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ में 11 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। अब, केंद्रीय बजट 2021 के दिन, बाजार पर नजर रखने वाले कुछ क्षेत्रों और शेयरों पर नजर रख सकते हैं।
बताते चलें कि पिछले 11 सालों पर नजर डालें तो ज्यादातर साल बजट वाले दिन शेयर बाजार में गिरावट रही है। 2012, 2013, 2014, 2016, 2018 और 2020 में बजट डे पर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए था। शेयर बाजारों के लिए यह सप्ताह काफी उथल-पुथल भरा रहने वाला है। एक्सपर्ट्स के मुातबिक, वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट, वृहद आर्थिक आंकड़ों और आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा जैसे बड़े घटनाक्रमों की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है।
सैमको सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट निराली शाह के मुताबिक, लार्सन एंड टूब्रो, गेल, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल, पीएनसी इंफ्राटेक, हुडको, डालमिया भारत में तेजी आ सकती है।
सरकार द्वारा बजट में रूरल इकोनॉमी पर घोषणाओं से एफएमसीजी, एग्रीकल्चर और इससे संबंधित सेक्टर को फायदा मिल सकता है। इससे कोरोमंडल इंटरनेशनल, रैलिस इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, इमामी, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के शेयरों को फायदा हो सकता है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी रिसर्च अजित मिश्रा के मुताबिक, अगर सरकार इंफ्रास्क्ट्रक्चर पर जोर देती है तो एबीबी इंडिया के साथ सीमेंट कंपनियों के स्टॉक जैसे एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट और रियल्टी कंपनियों के शेयरों जैसे ओबेरॉय रिटल्टी और गोदरेज प्रॉपर्टीज में को फायदा मिल सकता है।
बजट में ऑटो कंपनियों को भी राहत मिल सकती है। ऐसे में मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा को लाभ हो सकता है।

शेयर करें..