17/07/2021
बीएसएनएल के नाम पर महिला से 97 हजार की ऑनलाइन ठगी
नैनीताल। गार्डन हाउस मल्लीताल निवासी बीना साह की ओर से पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा गया है कि बीते 14 जून को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसमें कहा गया कि वह बीएसएनएल मुख्यालय से बोल रहे हैं। खुद को विभागीय अधिकारी बताते हुए महिला से केवाईसी अपडेट किए जाने की बात कही गई। इस दौरान उनके खाते का विवरण भी मांगा गया, लेकिन महिला को बाद में पता चला कि उसके खाते से 96 हजार 900 रुपये की रकम निकाल ली गई है। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में संबंधित बैंक से भी जानकारी ली गई। साथ ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।