अल्मोड़ा बीएसएनएल एक्सचेंज में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

almora property
almora property

अल्मोड़ा। 17 अक्टूबर की रात्रि में बीएसएनल एक्सचेंज में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे।

सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन अल्मोड़ा उमेश चन्द्र परगाई के नेतृत्व में फायर टीम भी तत्काल मौके पर पहुँची और बीएसएनल एक्सचेंज में लगी भीषड़ आग को दो मोटर फायर इंजन द्वारा चार होजरील फैलाकर बुझाना प्रारम्भ किया गया।
आग बीएसएनएल एक्सचेंज के प्रथम तल व द्वितीय तल पर लगी थी, जिसमें सर्वर रुम व अन्य मशीनों में थी। आग भीषण होने के कारण अत्यधिक धुआ होने से फायर कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
आग बुझाने के लिए फायर कर्मियों द्वारा 06 बार मोटर फायर इंजन में पाताल देवी जल संस्थान से पानी भरकर लाया गया।
अंततः अल्मोड़ा पुलिस फायर कर्मियों के कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास से आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया। इस अग्निकाण्ड में कोई जनहानि नहीं हुई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is