बीएसएनएल सेवा सुचारू करने की मांग की

चम्पावत। चम्पावत में बीएसएनल की खराब सेवा से उपभोक्ता परेशान रहे। आए दिन ब्रॉडबैंड में आ रही खामी के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। लोगों ने बीएसएनएल सेवा सुचारू करने की मांग की है। स्थानीय उपभोक्ता सुरेश गडक़ोटी, कमल जोशी, दीपक बोहरा, अजय मेहरा, गिरीश सिंह, संजू शर्मा आदि का कहना है कि बीते कुछ दिनों से ब्रॉडबैंड में कनेक्टिविटी में नहीं आ रही है। बताया कि वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। ब्रॉडबैंड सेवा ठप होने से कार्य करने में दिक्कत हो रही है। बताया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। उधर बीएसएनएल के जेटीओ विजय बहादुर का कहना है कि गोरलचौड़ रोड में लाइन में फॉल्ट आने से ब्रॉडबैंड में खामी आई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही खामी को दूर कर लिया जाएगा।

शेयर करें..