अल्मोड़ा का बीएसएनएल कार्यालय शिफ्ट होना दुर्भाग्यपूर्ण

अल्मोडा़। आज जारी एक बयान में अल्मोडा़ के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने अल्मोडा़ का बीएसएनएल कार्यालय हल्द्वानी शिफ्ट होने पर गहरा रोष व्यक्त किया। श्री तिवारी ने कहा कि पहाड़ में संचार सेवाऐं पहले से ही बदहाल स्थिति में हैं ऐसे में बीएसएनएल कार्यालय हल्द्वानी शिफ्ट करने से और दिक्कतें सामने आयेंगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय शिफ्ट होने से जहां एक ओर संचार सेवाएं सम्बन्धी दिक्कतें आयेंगी वहीं दूसरी ओर विभागीय कर्मियों के साथ आम जनता को भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए यहां से सौ किलोमीटर दूर हल्द्वानी चक्कर लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अल्मोडा़, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत के जिलों की संचार सेवाएं अब हल्द्वानी से संचालित होंगी जो कि पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के हितों में नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले ही इंटरनेट, मोबाइल, लैंडलाइन में आई दिक्कतों को ठीक होने में काफी वक्त लगता था जो अब कार्यालय के हल्द्वानी शिफ्ट होने से और अधिक बढ़ जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि जनहित में बीएसएनएल का कार्यालय अल्मोडा़ ही रहना चाहिए।