बीएसएफ कर्मियों के बच्चों के लिए टेली-काउंसलिंग नंबर शुरु

नई दिल्ली,19 फरवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले इस सशस्त्र बल के कर्मियों के बच्चों के लिए टोल-फ्री टेली-काउंसलिंग नंबर की शुरुआत की है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों के बच्चों के लिए मंच ‘सहारा’ की शुरुआत की गई है जिसका मकसद बच्चों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करना और उनकी काउंसलिंग करना है। यह टोल-फ्री नंबर 1800-1-236-236 सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सेवा में उपलब्ध होगा। बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना और एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ‘सहारा’ टोल-फ्री नंबर की शुरुआत की।


Exit mobile version