बीएसएफ जवान और मां पर दहेज मांगने के आरोप में केस

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बीएसएफ के जवान और उसकी मां के खिलाफ दहेज मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पत्नी का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे लेकर पत्नी ने कोर्ट की शरण ली थी। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, गणेश विहार सीतापुर ज्वालापुर निवासी महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सात मार्च वर्ष 2019 को उसकी शादी बीएसएफ में तैनात ओमवीर पाल निवासी गणेश बिहार सीतापुर से हुई थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज और नगदी से पति और सास खुश नहीं थे और शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे। असम में पति की तैनाती है। आरोप लगाया कि सास दहेज में पांच लाख रुपये लाने की मांग करने लगी। इसी बीच उसने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उसका पति उसे और बेटे को असम साथ ले गया। आरोप है कि असम में ले जाने के बाद दहेज की मांग को लेकर उसके साथ ज्यादा मारपीट की जानी लगी। आरोप है कि 28 अक्तूबर 2022 की रात उसे जान से मारने की नीयत से उसका सिर दीवार पर मारा गया और उसके साथ मारपीट की गई। जिससे वह घायल हो गई। इसके कुछ समय बाद हरिद्वार आने पर पत्नी ने कोर्ट की शरण ली। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!