ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 2672 नए मामले
कुल संक्रमितों की हुई संख्या 4,380,976
लंदन। ब्रिटेन में कोरोनावायरस महामारी के 2,672 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,380,976 हो गई है। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इस दौरान महामारी से 30 अन्य लोगों की जानें गई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए ब्रिटेन में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 127,191 तक पहुंच गया है। इसमें केवल वे ही लोग शामिल हैं, जिनकी मौत अपने पहले पॉजिटिव टेस्ट के महज 28 दिनों के भीतर हुई है।
हालिया आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 3.24 करोड़ लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
आंकड़ों से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इंग्लैंड में अस्पताल में इलाज शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की संख्या इस साल फरवरी में एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, रूटिन ऑपरेशन या अन्य चिकित्सा प्रक्रियाओं के इंतजार में बैठे लोगों की संख्या फरवरी के अंत तक 47 लाख तक पहुंच गई है, जो अगस्त 2007 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।