01/08/2020
कोरोना संक्रमण के चलते बाजारों की रौनक गायब

विकासनगर। रक्षा बंधन पर्व को लेकर पछुवादून के बाजार सज चुके हैं। लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते बाजारों की रौनक गायब है। शनिवार को भी प्रशासनिक आदेशों के बाद बाजार तो खुला, लेकिन ग्राहकों की आवक बहुत कम रही। इससे व्यापारियों के चेहरों पर निराशा भी दिखाई दी। रक्षा बंधन पर्व के मद्देनजर इस सप्ताह शनिवार और रविवार को बंदी न कर शासन और प्रशासन ने व्यापारियों को राहत तो पहुंचाई। लेकिन, संक्रमण के डर से बाजार में ग्राहकों की कमी ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। बाजार में इस बार चाइनीज राखी गायब है। बाजार में स्वदेशी राखी ही लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। व्यापारी सुनील कुमार ने बताया कि इस बार पर्व पर चाइनीज राखी का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया है। महिलाएं खुद भी स्वदेशी राखियों की डिमांड कर रही हैं।