ब्रांडेड के नाम पर नकली कपड़े बेचने वालों पर मुकदमा

देहरादून। ब्रांडेड कंपनी के स्टोर बंद होने का झांसा देकर उनका सामान सस्ते रेट पर बेचने का झांसा देने वाले ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेच रहे थे। राजपुर रोड स्थित होटल में सेल लगाकर कपड़े बिक्री करने वालों के खिलाफ आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल की ब्रांड सुरक्षा से जुड़ी टीम ने डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि डिस्काउंट मास्टर से जुड़े उदित मनी गुप्ता ने रेड फॉक्स होटल में ब्रांड कपड़े बिक्री का प्रचार करते हुए सेल लगाई। यहां एलन सॉली, लुइस फिलिप आदि कंपनियों के कपड़े बेचे जा रहा थे। एलन सॉली और लुइस फिलिप आदित्य बिरला कंपनी के ब्रांड है। कंपनी के ब्रांड सुरक्षा से जुड़े जांच अधिकारी सौमित्र निवासी गुरुग्राम यहां पहुंचे। उन्होंने पाया कि कंपनी के नकली टैग लगाकर कपड़े डिस्काउंट पर बेचे जा रहे थे। उन्होंने पुलिस को साथ लेकर जांच कराई। इस दौरान सामने आया कि सेल लगाने वाला यह फर्जीवाड़ा कर रहा है। मौके से दोनों ब्रांड के कई नकली कब्जे में लेते हुए सील किया गया। वहीं संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!