बीआर मॉडर्न स्कूल की छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

पौड़ी। सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में शहर के बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाकर राष्ट्रीय स्तर के लिए जगह बनाई है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल परिवार के साथ ही शहर में खुशी बनी हुई है। बीआर मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य डीपी ममगांई ने बताया कि सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 8 की प्रतिभा और आरोही का मॉडल रहा रीजन में टॉप रहा । यह प्रतियोगिता रीजन स्तर पर डीपीएस स्कूल देहरादून में 16 और 17 दिसंबर को आयोजित की गई थी। बताया कि इस प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया था। जिसमें स्कूल की छात्राओं ने पहला स्थान हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाया है। बताया कि बच्चों का मॉडल स्कूल के शिक्षक गोपाल ममगांई, संदीप बिजल्वान के निर्देश पर किया गया। टीम का नेतृत्व आशीष खत्री ने किया।

error: Share this page as it is...!!!!