बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दम दिखााएंगे कुमाऊं के खिलाड़ी
– अबू धाबी में 27 से 10 सितंबर तक चलेगी प्रतियोगिता
हल्द्वानी(आरएनएस)। एएसबीसी एशियन जूनियर एंड स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के पांच बॉक्सिंग खिलाड़ी पंच का दम दिखाएंगे। टीम में उत्तराखंड के तीन बालक और बालिका टीम में दो बालिका खिलाड़ियों का चयन हुआ है। अबू धाबी में 27 से 10 अगस्त तक अल ऐन शहर अबू धाबी में एएसबीसी एशियन जूनियर एंड स्कूल(बालक एवं बालिका) बॉक्सिंग चैंपियनशिप होनी है। 16 से 26 अगस्त तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स वेल्लारी कर्नाटक में सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग कैंप लगाया था। इसमें चयनित खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग की गई। भारतीय सब जूनियर स्कूल टीम में हल्द्वानी के आदित्य मेहरा का 35 किलो भार वर्ग में चयन हुआ है। आदित्य स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के 10वीं के छात्र हैं। स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर में 10वीं के छात्र हल्द्वानी के ओम भंडारी का चयन 67 किलो भार वर्ग में हुआ है। पिथौरागढ़ के यश कापड़ी 70 प्लस भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। बालिका वर्ग में नैनीताल की दीपाली थापा 33 किलो, पिथौरागढ़ की खुशी चंद 46 किलो भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।