Site icon RNS INDIA NEWS

हिमाचल से टोकयो ऑलम्पिक खेलों के लिए चयनित मुक्केबाज आशीष कुमार


आरएनएस ब्यूरो सोलन।
 जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन द्वारा शुक्रवार को आशीष कुमार मुक्केबाज जो कि आने वाली टोकयो ऑलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहें है का मनोबल बढ़ाने हेतु #cheer4India Tokyo-2020 campaign  के अन्तर्गत भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन नालागढ़ के गुरूनानक पब्लिक स्कूल जगातखाना में किया गया।

यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुदेश कुमार धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में हिमाचल से टोकयो ऑलम्पिक खेलों के लिए चयनित मुक्केबाज आशीष कुमार का मनोबल बढ़ाने हेतु जिला के अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय/ पदक विजेता उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

  जिसमें कबड्डी खेल सितारे पद्म श्री व अर्जून अवार्ड विजेता अजय ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राकेश कुमार, कनिष्ठ एशियन कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे व खेल विभाग में प्रशिक्षक संजीब ठाकुर को खास अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए। इस अभियान के तहत ऑलम्पिक खेलों का इतिहास  बारे भाषण प्रतियोगिता तथा ऑलम्पिक खेलों सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नालागढ़ के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में जगातखाना की लूना व अंकिता ने क्रमषः प्रथम व द्वितीय तथा राजपुरा की प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दभोटा के स्यामंतक कुमार ने प्रथम, जगातखाना की महक चंदेल व अंकिता चंदेल ने क्रमषः द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया । जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने अतिथियों को हिमाचली टाॅपी व मफलर से तथा भाषण व प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राॅफियों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरदार नसीब सिंह, चैयरमैन, सरदार महेन्द्र सिंह सचिव गुरमत प्रचार ट्रस्ट जगातखाना, जितेंद्र कौर प्रधानाचार्या गुरूनानक पब्लिक स्कूल, जयपाल चंदेल कबड्डी प्रशिक्षक साई मुख्य तौर पर उपस्थित रहें तथा खेल विभाग से भूपेन्द्र वर्मा व सीता राम शर्मा मौजूद रहें।

Exit mobile version