बॉर्डर पर वाहनों को खंगाला

रुड़की(आरएनएस)।  चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सीमा के चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों की चेकिंग की। जिसे लेकर वाहन संचालक अपने वाहनों को संपर्क मार्ग से निकलते रहे। भगवानपुर पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर अन्य राज्यों की सीमा से लगे काली नदी चेकपोस्ट, मंडावर चेकपोस्ट और तेजपुर चेक पोस्ट पर ज्यादा फोकस कर लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने पर सीमा से लगे चेक पोस्टों पर निरंतर चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें वाहनों की चेकिंग की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!