07/02/2021
बूम वन रेंज में वन कर्मियों को जंगल में मिला गुलदार का शव

चम्पावत। बूम वन रेंज में वन कर्मियों को गश्त के दौरान एक गुलदार का शव बरामद हुआ। वन कर्मी शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर ले आये हैं। आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बूम रेंज के वन कर्मी शनिवार देर शाम बस्तियां ग्रामसभा से एक किलोमीटर आगे गश्त कर रहे थे। इस दौरान वन कर्मियों को जंगल में एक गुलदार का शव पड़ा मिला। कहा गुलदार के शरीर में काफी चोटें आई थी। उनका मानना है किसी अन्य जंगली जानवर से आपसी संघर्ष के बीच गुलदार की जान गई होगी। गुलदार की उम्र लगभग सात से आठ वर्ष रही होगी। वन कर्मी गुलदार के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर ले आए हैं। बूम क्षेत्र के रेंजर गुलजार हुसैन ने कहा पोस्टमार्टम के बाद गुलदार के शव को जला दिया जाएगा।