बम और डॉग स्क्वायड की टीम ने रुड़की रेलवे स्टेशन खंगाला
रुड़की। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रुड़की रेलवे स्टेशन को बम और डॉग स्क्वायड की टीम ने खंगाला। टीम ने प्रतिक्षालय रूम, टिकट घर, पार्सल परिसर और प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामानों की जांच की। स्टेशन परिसर में कई यात्रियों के आईडी कार्ड व उनके आने-जाने की जानकारी भी ली गई। रुड़की रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी का दर्जा मिला हुआ है। यहां से देश-विदेश को आने जाने वाले यात्रियों का आवागमन होता रहता है। पिछले माह एक धमकी भरा पत्र भी स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिए भेजा गया था। हालांकि धमकी भरे पत्र कई सालों से डाक के जरिए स्टेशन अधीक्षक को भेजे जाते रहे हैं। जिनमें धार्मिक स्थलों और स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी जाती है। स्टेशनों को सुरक्षित रखने के लिए स्टेशन परिसर और ट्रेनों में आरपीएफ और जीआरपी की ओर से चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है। ताकि स्टेशन की सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके। संदिग्धों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता है। सोमवार को बम स्क्वायड से उप निरीक्षक ललित मोहन, नरेंद्र चंद, भूपेंद्र गिरी, पंकज उनियाल और डॉग स्क्वायड से दीपक और मोहन सिंह स्टेशन पहुंचे। जीआरपी चौकी में चेकिंग की सूचना दी। चौकी से कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और महिला कांस्टेबल के साथ बम और डॉग स्क्वायड की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। प्रतिक्षालय रूम, टिकट घर, यात्रियों की सामान की जांच व परिसर को खंगाला गया। यात्रियों से भी आईडी प्रूफ और यात्रा के संबंध में जानकारी ली। चेकिंग के दौरान स्टेशन परिसर में सभी सामान्य मिला। जिसके बाद टीम चेकिंग कर बैरंग लौट गई।