बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, बच्ची सहित 2 की मौत, तीन घायल

अल्मोड़ा। आज डोटियाल से मोलेखाल की तरफ जा रही टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में एक बच्ची सहित 2 की मौत हो गयी। दुर्घटना दोपहर 2 बजे लगभग हुई जब डोटियाल से मौलेखाल जा रही बोलेरो (UK04TA9133) पूनाकोट ढईया बस स्टैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा हैं कि जैसे ही बुलेरो टैक्सी डोटियाल से लगभग एक किलोमीटर आगे झिमार की ओर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पंत द्वारा पुलिस कर्मचारियों के घटनास्थल पर अविलंब पहुंचकर रस्सों व स्ट्रैचर की सहायता से घायलों को गहरी खाई से निकालकर उपचार हेतु सीएचसी देवायल भिजवाया गया। दुर्घटना में दीक्षा (6 वर्ष) पुत्री ललित निवासी मोल गांव तहसील सल्ट अल्मोड़ा व वाहन चालक सुरेन्द्र सिंह (28 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी रणथमल तहसील सल्ट अल्मोड़ा की मृत्यु हो गयी। दुर्घटना में घायल ललित (33 वर्ष) पुत्र भूपाल राम, पुष्पा देवी (30 वर्ष) पत्नी ललित, कोमल (3 वर्ष) पुत्री ललित निवासी मोल गांव तहसील सल्ट अल्मोड़ा उम्र को CHC देवायल से उपचार हेतु हायर सेंटर रामनगर भेजा गया है। सभी घायल व मृतक बच्ची एक ही परिवार के हैं।