बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी दून की प्रतिभा

देहरादून। उत्तराखंड की महिला बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपलियाल नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। चैंपियनशिप का आयोजन 12 मार्च को सिक्किम के गंगटॉक में होगा। देहरादून के धर्मपुर आंनद विहार की रहने वाली प्रतिभा को बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ऑफ सिक्किम की ओर से इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के तत्वावधान में होने वाले फेडरेशन कप 2022 महिला वर्ग में भाग लेने का मौका मिला है। बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सिक्किम व इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से फेडरेशन कप 2022 मेंस और सीनियर वूमेंस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभा के पति भुवनेश थपलियाल के मुताबिक 40 वर्षीय प्रतिभा पिछले तीन साल से नेहरू ग्राम किददुवाला स्थित बॉडी टेम्पल में नियमित प्रैक्टिस कर रही हैं। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली वह प्रदेश की एकमात्र महिला बॉडी बिल्डर हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version