बोट हाउस क्लब नैनीताल के चुनाव को ई-वोटिंग शुरू

नैनीताल। नैनीताल के ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन बोट हाउस क्लब की एक वर्षीय नई कार्यकारणी के लिए ई-वोटिंग शुरू हो गई है। एनएसडीएल मुंबई के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन मतदान की प्रक्रिया 23 सितंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद 24 सितंबर को मतपत्रों के माध्यम से भी मतदान होगा। चुनाव में कुल 18 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है। जबकि पंजीकृत तीन हजार छह सौ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बोट हाउस क्लब के प्रशासनिक अधिकारी जीबी जोशी ने बताया कि पहली बार चुनाव को ई-वोटिंग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 से 23 सितंबर तक मेल के माध्यम से क्लब के सदस्य मतदान करेंगे। इसके बाद 24 सितंबर को सुबह 11 बजे से बोट हाउस क्लब में वार्षिक आम बैठक होगी। इसके बाद 24 सितंबर को ही शाम 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक बैलेट पेपर के जरिए मतदान की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस दौरान ई-वोटिंग के जरिए मतदान नहीं कर सके सदस्य ऑफलाइन वोट देंगे। इसके बाद 25 सितंबर को मतगणना के तत्काल बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें से नौ सदस्य चुने जाएंगे। जबकि यही नौ सदस्य चार पदाधिकारी चुनेंगे। इसमें उपाध्यक्ष, अवैतनिक सचिव तथा दो उप सचिव शामिल हैं। डीएम क्लब के पदेन उपाध्यक्ष होते हैं, जबकि कमिश्नर को क्लब के पदेन अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। चुनाव की देखरेख के लिए रजत टंडन तथा गोपाल कृष्ण वर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।